प्रयागराज: पुनर्वसु की लिखी फिल्म ‘यू शेप की गली' की शूटिंग शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शहर के युवा फिल्म पटकथा व संवाद लेखक पुनर्वसु की लिखी फिल्म ‘यू शेप की गली की शूटिंग लखनऊ में चल रही है। फिल्म के कुछ दृश्य की शूटिंग प्रयागराज में भी होगी। मेंहदौरी कॉलोनी के रहने वाले पुनर्वसु ने अपने पिता कथाकार वसु मालवीय की कहानियों पर केंद्रित फिल्म की पटकथा व संवाद लिखे हैं। फिल्म का निर्देशन अविनाश दास कर रहे हैं।
अविनाश ने फिल्म ‘अनारकली ऑफ आरा और ‘शी जैसी वेब सीरीज तैयार का निर्देशन किया था। फिल्म के नायक-नायिका की भूमिका में नसीरुद्दीन शाह के बेटे विवान शाह और ‘मैंने प्यार किया फेम भाग्यश्री की बेटी अवंतिका हैं। एक प्रमुख किरदार निभा रहे हैं जावेद जाफरी। फिल्म में संगीत दिया है अमल मलिक ने। फिल्म का कथानक प्रेम कहानी पर केंद्रित है।
मेरी लूकस स्कूल के छात्र रहे पुनर्वसु रंगमंच से जुड़े रहे। नाट्य संस्था समानांतर से जुड़कर रंग निर्देशक अनिल रंजन भौमिक से अभिनय सीखा। पुनर्वसु का कहना है कि पिता वसु मालवीय की कहानियों पर फिल्म लिखना मेरा सपना था। वह सपना अब फिल्म अब ‘यू शेप की गली के रूप में साकार होने जा रहा है। कथाकार वसु मालवीय कथाकार कमलेश्वर के आमंत्रण पर मुंबई गए थे। मुंबई में हुई एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई थी।