जौनपुर: एक हफ्ते से प्रभारी विहीन हैं तीन पुलिस चौकियां | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। जिले की तीन पुलिस चौकी मुफ्तीगंज, शिकारपुर और घनश्यामपुर पुलिस चौकी पिछले एक हफ्ते से प्रभारी विहिन चल रही है। जिसके चलते फरियादियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें अपनी समस्याओं को लेकर मजबूर होकर थाना पर जाना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने मुफ्तीगंज के चौकी प्रभारी चंदन राय को प्रमोट कर रामपुर थाना प्रभारी बना कर ट्रांसफर कर दिया जबकि शिकार पुर के चौकी प्रभारी गोविंद देव मिश्रा को इसी पद पर दूसरी चौकी पर और घनश्याम पुर के चौकी प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया है। तभी से तीनों पुलिस चौकी प्रभारी विहीन हो गई है। जानकारी के अनुसार तीनों चौकियों का कार्य कांस्टेबलों के भरोसे हो गया है। हाल यह है कि चौकी क्षेत्र में घटित छोटे या बड़े किसी तरह के मामले हो जिसके लिए फरियादियों को थाना पर जाना पड़ रहा है। शाम के वक्त चौकी पर तैनात सिपाही मौजूद रहते हैं पर किसी जिम्मेदार के ना रहने पर फरियादी मायूस लौट जा रहे हैं। लोग चर्चा कर रहे हैं कि पुलिस अधीक्षक अखिरकार कैसा दरोगा ढूंढ रहे हैं कि उन्हें तैनाती करने में समय लग रहा है। नागरिकों ने पुलिस अधीक्षक से यथाशीघ्र तीनों पुलिस चौकियों पर नए उपनिरीक्षको के तैनाती की मांग की है।
![]() |
| Advt |
![]() |
| विज्ञापन |
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg)

