नया सवेरा नेटवर्क
करंजाकला जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोइरिडिहा बाजार के समीप एक बाइक सवार ट्रक से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की भनक लगते ही स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल मंे जुट गई है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के समोधीपुर गांव निवासी लालजी का 26 वर्षीय पुत्र साहिल अपने किसी निजी काम से सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोइरिडिहा बाजार के समीप गया हुआ था। जब वह वापस घर के लिए निकला ही था कि बाजार से 100 मीटर दूर जौनपुर के तरफ से आ रही एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर होने के कारण साहिल गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज के दौरान युवक की मृत घोषित कर दिया है। उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
%20FOR%20SESSION%20-%202023-24%20%20Limited%20time%20Offer%20%20Important%20Disc.jpg) |
Advt. |
%20%20Affiliation%20No.%202132085%20%20You%20Give%20Us%20Raw%20We%20Will%20transform%20them%20as..!%20AN%20EXPERT%20%207380691111,%20945356711.jpg) |
Advt
|
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ