नया सवेरा नेटवर्क
प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी दिनभर करते रहे चक्रमण
जौनपुर। जिले में तीन नगरपालिका परिषद व 9 नगरपंचायत क्षेत्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरूवार को मतदान हुआ। सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चला। सुबह 8 बजे के बाद मतदान केंद्रों की तरफ वोट देने वालों की धीरे धीर संख्या बढ़ने लगी। मतदान के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान न उत्पन्न हो इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते नजर आये। पुलिस महकमे के अधिकारी शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए सुबह से देर रात तक चक्रमण करते रहे। नगर में मोहम्मद हसन सहित कुछ मतदान केंद्र मॉडल केंद्रों के रूप में बनाये गये थे। हर मतदान केंद्रों पर महिला और पुरूष सिपाहियों की तैनाती की गई थी। इन सुरक्षा कर्मियों की मॉनिटरिंग करने के लिए हर बूथों पर उप निरीक्षक तैनात थे। मतदान करने के लिए अंदर जाने से पहले पुलिस द्वारा मोबाइल रखवा ली जा रही थी। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर पुलिस की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। चुनाव व्यवस्था पारदर्शिता के साथ हो इसको बनाये रखने के लिए प्रत्याशी व उनके समर्थक भी मतदान केंद्रों पर अवलोकन करते नजर आये। मतदान केंद्रों के अंदर पासधारी लोगों को ही जाने की इजाजत थी। कुछ कंेद्रों पर ये भी शिकायत आ रही थी कि मतदाता के पहुंचने के पहले ही उसके नाम पर वोट पड़ चुका था। इसको लेकर कु छ कंेद्रों पर कहासुनी हुई लेकिन पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामले को रफा दफा करा दिया।
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ