सीएम योगी ने पूरी कैबिनेट के साथ देखी 'द केरला स्टोरी'| #NayaSaveraNetwork
- लोकभवन में की गई स्पेशल स्क्रीनिंग
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध धर्मांतरण पर आधारित 'द केरला स्टोरी' फिल्म देखी है। लखनऊ के लोकभवन में 'द केरला स्टोरी' की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई है, जहां मुख्यमंत्री योगी अपनी कैबिनेट के साथ फिल्म देखने पहुंचे।
इस दौरान स्कूल की बच्चियां भी वहां मौजूद रहीं। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि 'द केरल स्टोरी' को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं।
आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा। इसके अलावा योगी सरकार में मंत्री गुलाबो देवी ने कहा कि फिल्म से अंतःकरण की जो भावनाएं हैं, वो परिवर्तित होंगी। फिल्म के विरोध पर यूपी की महिला मंत्री ने कहा कि किस प्रकार से बच्चियों को गुमराह किया जाता है, किस प्रकार से मजबूर किया जाता है? ये सारी चीजें इस फिल्म से साफ हो जाती हैं।
UP में टैक्स फ्री है 'The Kerala Story'
हाल ही में रिलीज हुई 'द केरल स्टोरी' फिल्म केरल में कथित तौर पर युवा हिंदू महिलाओं के बड़े पैमाने पर धर्म परिवर्तन और आतंकवादी गतिविधियों में उनकी भागीदारी पर आधारित है। इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया है। खुद सीएम योगी ने इसका ऐलान किया था।
फिल्म की टीम ने Yogi से मुलाकात की
योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में फिल्म 'द केरला स्टोरी' की टीम से मुलाकात की। सीएम योगी ने अभिनेत्री अदा शर्मा, निर्देशक सुदीप्तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह का अभिवादन किया। मुलाकात के दौरान टीम ने सीएम योगी से फिल्म पर चर्चा की और विपुल शाह ने उनसे फिल्म देखने का आग्रह किया।
निर्माता विपुल शाह ने बताया, 'उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी ने यह कदम उठाया है, हमारा मनोबल काफी बढ़ाया है और हमारी सोच को मजबूत किया है। उन्होंने लोगों को एक बहुत ही शक्तिशाली संदेश दिया है क्योंकि दर्शक बड़ी संख्या में इस फिल्म को देख रहे हैं। इसलिए हम सीएम के बहुत शुक्रगुजार हैं कि ऐसा हुआ।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |