नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के कुतुबपुर यादव बस्ती में पिछले तीन दिनों से कुछ खूंखार भेडि़ए गांव में आतंक मचा रखे है। सोमवार की रात से ही इन जानवरों का कहर जारी है। सोमवार की रात गांव के ही एक व्यक्ति के एक पशु को रात में घायल कर दिए जिससे दूसरे दिन उसकी मृत्यु हो गई। दूसरे दिन फिर से उसी गांव के एक जानवर को मार डाले। भेडि़ए के इस कहर से गांव में भय व्याप्त है लोग अपने पशुओं को घर में बांध रहे है और रात में जागकर निगरानी कर रहे है। गांव के मनोज यादव, सुरेश यादव, सुशील यादव, बसंत यादव ने कहा की ये हमारे परिवार जनों को भी नुकसान पहुंचा सकते है। इसलिए देर शाम से किसी भी बच्चे को घर से बाहर नहीं भेजा जाता है। ग्रामीणों ने बताया की इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी जो मौके पर आई थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है। वन विभाग को भी इसकी सूचना दी जा चुकी है।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ