जौनपुर: एम्बुलेंस पॉयलटों को किया गया सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। 108 एम्बुलेंस ईमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के पायलट और हेल्प डेस्क को उत्कृष्ट कार्य करने वाले उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ धर्मेंद्र और डॉ नीरज कुमार ने सीएमओ कार्यालय में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दतें कि एम्बुलेंस 108 और 102 के पायलटों में प्रतिमाह की भांति एम्बुलेंस के अच्छे से रख-रखाव और एम्बुलेंस को अच्छी माइलेज निकालने के मामले में उत्तम पायलटों को चुना गया। इसमें से 3 पायलट विकास यादव, राजेश पटेल और प्रमोद कुशवाहा चुने गये। लोगों को बेहतर सुविधा दिलाने के मामले में हेलडेक्स जूही मौर्या को चुना गया। इस अवसर पर प्रोग्राम मैनेजर 108 राहुल सिंह, ईएमई मनीष सिंह सहित अन्य ईएमटी पायलट मौजूद रहे।
![]() |
Advt |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent