जौनपुर: सूची से अपात्रों के हटाए जायेगें नाम:प्रदीप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सार्वजनिक की गई पीएम आवास की सूची
आपत्ति दाखिल करने के लिए निर्धारित किया गया समय
जौनपुर। परियोजना अधिकारी डूडा प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत सरकार की अति महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी में वर्ष 2024 तक पात्र लाभार्थियों को पक्का आवास दिया जाना है। योजना समाप्ति की ओर अग्रसर है, इस कारण से स्वीकृत डीपीआर से सभी अपात्र लाभार्थियों को पृथक (री-कर्टेल) कर पात्र लाभार्थियों को 2024 तक प्रत्येक दशा में उक्त योजना में आवास निर्माण का कार्य कराते हुए उन्हें अन्तिम किस्त की धनराशि अवमुक्त किया जाना है। उन्होंने बताया कि नगर निकायों में विभिन्न कारणों यथा-लाभार्थी की मृत्यु हो गई है और कोई नामिनी उपलब्ध न होना, नगर निकाय सीमा से बाहर का निवासी होना, पति-पत्नी में से कोई एक जो पूर्व में योजनान्तर्गत आवास प्राप्त कर चुका है, आवास लेने हेतु इच्छुक नही और बैंक डीडी के माध्यम से पैसा वापस करने वाले लाभार्थी, नगर निकाय की जॉच में अपात्र पाये गये लाभार्थी, सरकारी सेवा में कार्यरत होने, पूर्व से आरसीसी पक्का मकान मौजूद होने, लाभार्थी के पास जमीन अथवा विवाद रहित जमीन न होने, पति-पत्नी में से किसी एक के द्वारा पूर्व में अन्य किसी आवासीय योजना से लाभान्वित होने, अन्य देशों व प्रदेशों में होने के कारण लाभार्थी से सम्पर्क न हो पाना, विवादित जमीन का निस्तारण न हो पाना, फिंगर खराब होने से लाभार्थी का आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण उनकी बेनिफिशरी आईडी जनरेट न हो पाना आदि कारणों से अपात्र पाये गये लाभार्थियों की सूची नगर पालिका परिषद एवं पंचायतों के अधिशासी अधिकारियों का प्रेषित कर उनके सूचना पट्ट पर चस्पा करा दिया गया है। परियोजना अधिकारी डूडा ने प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों से अपील किया कि वे अपने नगर निकाय कार्यालयों पर चस्पा हुई सूची का अवलोकन कर अपनी पात्रता के संदर्भ में अपने नगर निकाय कार्यालय में एक सप्ताह के भीतर अपनी आपत्ति प्रस्तुत करें ताकि आपत्तियों का निस्तारण कर पात्र व अपात्र लाभार्थियों की पृथक-पृथक सत्यापित सूची अधिशासी अधिकारी द्वारा डूडा को उपलब्ध करायी जा सके।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)