जौनपुर: मवेशी चोर धराया, दो हजार नकदी बरामद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन,जौनपुर। त्रिकौलिया गांव के तिराहे पर सोमवार को वाहन/संदिग्धों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मवेशी चोर को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से दो हजार रूपये भी बरामद किया गया। आवश्यक कार्रवाई के बाद उसका चलान न्यायालय भेज दिया गया।
खालसा गांव निवासी हरिश्चंद्र गुप्ता की भैंस गत 11 अप्रैल की रात चोर खोल ले गए थे। उनका आरोप था कि सुल्तानपुर जिले के करौंदी थाना क्षेत्र के मगरसन गांव निवासी सुक्खू भैंस चोरी होने के पूर्व उसके घर आया था। उसी रात खूंटे से बंधी भैंस गायब हो गई।
पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दिया। प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि सोमवार को चेकिंग के दौरान एक युवक पैदल आता दिखा। रु कने के इशारे पर वह बिपरीत दिशा में भागने लगा। हमराहियों ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम सुक्खू व पता उपरोक्त बताया। उसके पास से चोरी के माल की बिक्री के दो हजार रूपये भी बरामद किए गए।