डेली लाइफ में डिप्रेशन और टेंशन नें बना ली है जगह? | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • इन्हें दूर भगाने के ये टिप्स करें फॉलो

आजकल की भागदौड़ भी जिंदगी में तनाव होना कोई बड़ी बात नहीं. आमतौर पर डिप्रेशन कई कारणों से हो सकता है, इसमें फाइनेंशियल कंडीशन, प्यार या दोस्ती में धोखा, पारिवारिक कलह, बेरोजगारी और नाकामी जैसी चीजें हो सकती है. 

कई बार हालात पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता और हमको मायूसी हाथ लगती है. ऐसे में हम बेवजह खुद को डिप्रेशन में डालकर नुकसान पहुंचाते हैं. कहा जाता है कि 'चिंता चिता समान है'. इसका मतलब है कि स्ट्रेस के कारण हमारे शरीर के नॉर्मल फंक्शन बाधित हो सकता है. आइए जानते हैं कि टेंशन को कैसे दूर भगाएं.

  • स्ट्रेस से कैसे पाएं छुटकारा-

1. परिवार और दोस्तों से संपर्क बढ़ाएं

डिप्रेशन में आकर कई लोग अपने आप को कमरे में बंद कर लेते हैं और मोबाइल और इंटनेट को भी ऑफ कर देते हैं. दुनिया से कटकर रहना स्ट्रेस का सॉल्यूशन नहीं. सोशलाइजेशन आपके मूड को बेहतर बना सकता है. बेहतर होगा कि अकेले रहने के बजाए अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों से मिलें और ज्यादा से ज्यादा बात करने की कोशिश करें. इससे उदासी दूर हो जाएगी.

2. खुद को किसी काम में लगाएं

डिप्रेंशन के दौरान अगर आप खुद को काम से खाली रखेंगे तो तनाव और ज्यादा बढ़ जाएगा, इसके लिए जरूरी है कि आप खुद को किसी पॉजियटिव काम में लगाएं, इससे आपका ध्यान दूसरी तरह लगेगा और नेगेटिव थिंकिंग धीरे-धीरे दूर हो जाएगी.

3. मुश्किलों का सामना करना सीखें

जो चीजें आपको मुश्किल लगती हैं, उनसे भागें नहीं, बल्कि मजबूती से सामना करें. जब लोग चिंतित महसूस करते हैं, तो वे कभी-कभी दूसरे लोगों से बात करने से बचते हैं क्योंकि उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है. इसलिए पहले लाइफ की प्रॉब्लम को पहचानें और फिर सोचें कि उससे कैसे डील किया जाए.

4. हेल्दी खाना खाएं

कुछ लोगों को उदास होने पर खाने का मन नहीं करता है और कम वजन होने का खतरा पैदा हो जाता है. कभी ऐसा न करें कोशिश करें कि ऐसी सिचुएशन में ज्यादा से ज्यादा हेल्दी भोजन खाएं जिससे शरीर और दिमाग पर पॉजिटिव असर पड़ेगा और आपका तनाव दूर हो जाएगा.

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ