जौनपुर: अब प्रदेश में माफिया नहीं वसूल सकते हैं रंगदारी: योगी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- उप्र के विकास कार्यों की सराहना देश और विदेशों में हो रही
- ट्रिपल इंजन की सरकार बनने पर और तेज गति से होगा विकास
जौनपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बूआ और बबुआ की सरकार ने जौनपुर के इत्र की खुशबू को समाप्त कर दिया था और इमरती की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था लेकिन भाजपा की सरकार ने जौनपुर की पहचान को एक बार फिर देश व प्रदेश में बनाने का काम कर रही है। कहा कि प्रदेश में अपराधी और माफिया रंगदारी मांगने को कौन कहे सीना तान के भी नहीं चल सकते हैं। अब उत्तर प्रदेश के विकास की सराहना देश और विदेशों में हो रही है।
वह सोमवार को बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में निकाय चुनाव के लिए आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान लंबी चौड़ी घोषणाएं लोग करते हैं लेकिन हमारी सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। मेरी सरकार तुष्टिकरण की राजनीति न करके सख्तीकरण पर जोर देती है। कहा कि दो करोड़ प्रदेश के युवाओं को स्मार्ट फोन देने जा रहा हूं अब युवाओं के हाथों में तमंचा की जगह टैबलेट दिखाई देगा।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार से पूरे देश और प्रदेश में विकास हो रहा है और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेद भाव के पहुंचाया जा रहा है। कहा कि डबल इंजन की सरकार तो है ही लेकिन जब ट्रिपल इंजन की सरकार सूबे में बन जायेगी तो विकास की गति और तेज हो जायेगी।