जौनपुर: अवैध असलहा संग एक गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम ने मुकदमे में प्रकाश में आये अभियुक्त को अवैध असलहे के साथ सोमवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरु द्ध चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी केराकत के पर्यवेक्षण एवं दिशा निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक गौराबादशाहपुर के नेतृत्व मे थाना गौराबादशाहपुर पुलिस टीम द्वारा सोमवार को सम्बन्धित मुअसं 83/2023 धारा 323/504/506 भादवि मंे प्रकाश मंे आये आदशर््ा यादव पुत्र श्रीकान्त यादव निवासी गोन्दलपुर थाना महराजगंज के कब्जे से बरामद एक स्कार्पियो व एक देशी पिस्टल व एक देशी दो नाली कट्टा के साथ प्रसाद तिराहे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुअसं 83/2023 धारा 323/504/506 भादवि में बढ़ोत्तरी धारा 147/148/149 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम कर गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।