मुंबई: अभिनेता नाना पाटेकर ने की मुख्यमंत्री से मुलाकात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से अभिनेता नाना पाटेकर ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास वर्षा बंगले पर पाटेकर और सीएम शिंदे की हुई मुलाकात के दौरान दोनों के बीच राज्य सरकार के चल रहे विकास कार्यों, नाम फाउंडेशन के चल रहे कार्यों, राज्य में सिंचाई और जल संरक्षण कार्यों की आवश्यकता जैसे कई विषयों पर चर्चा हुई। क्योंकि पिछले कुछ दिनों में नाना पाटेकर नाम फाउंडेशन के जरिए जो सामाजिक कार्य का कर रहे है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पुष्प गुच्छ एवं श्री गणेश की प्रतिमा भेंट कर उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके पहले पुणे उसके बाद एकनाथ शिंदे ने गणेशोत्सव के दौरान कोंकण में नाना पाटेकर के घर जाकर गणराय का आशीर्वाद लिया। अब एक बार फिर नाना और मुख्यमंत्री की मुलाकात हुई है।