जौनपुर: लेखपाल के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। थाना क्षेत्र के सेमरी भोगीपुर में जमीन की पैमाइश कर रहे लेखपाल संदीप दूबे ने तीन लोगों पर मारने पीटने व सरकारी अभिलेख फाड़ कर फेंक देने का मुकदमा दर्ज कराया है।मीरगंज पुलिस आरोपी के घर गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। गौरतलब हो कि लेखपाल संदीप दूबे रविवार को भोगीपुर निवासी राकेश कुमार तिवारी पुत्र गयाप्रसाद की विवादित भूमि की एसडीएम के आदेश पर गांव में पैमाइश करने आये थे। पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में संदीप दूबे ने कहा है कि वे पैमाइश कर ही रहे थे कि पुलिस की मौजूदगी में रोहित, रविशंकर,विजय कुमार ने उन्हें लाठी डंडे से पीटा व सरकारी अभिलेख फाड़कर फेंक दिए। मीरगंज पुलिस आरोपियों के विरु द्ध भारतीय दण्ड विधान की धारा के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई में जुट गई है।