नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के दत्तपाड़ा मनपा हिंदी शाला के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक, गायत्री मंत्र के प्रबल उपासक, सुप्रसिद्ध समाजसेवी तथा शिक्षाविद, मुंबई मीरा रोड के निवासी तथा उत्तर प्रदेश प्रतापगगढ जनपद स्थित पट्टी तहसील के मधई सराय नामक गांव के मूल निवासी 60 वर्षीय जगदीश दुबे का 5 मई 2023 को हिंदुजा अस्पताल ले जाते समय मीरारोड स्थित भक्ति वेदांत अस्पताल में हृदयाघात से आकस्मिक निधन हो गया।
श्री दुबे के आकस्मिक दुः खद निधन का समाचार मिलते ही मुंबई शहर से उनके मूल प्रदेश उत्तर प्रदेश, प्रतापगढ़ के गांव में शोक की लहर छा गई।
बता दें कि विगत एक माह पूर्व मुंबई के प्रसिद्ध हिंदुजा अस्पताल में पेट में कतिपय संक्रमण के कारण उनकी सघन शल्य चिकित्सा हुई थी तथा वे पूर्ण रूपेण स्वस्थ हो गए थे। श्री जगदीश दुबे के निधन से शैक्षिक समाज का एक कोहिनूर हीरा सदा-सदा के लिए इस वसुधा से अलविदा हो गया।
मुंबई महानगरपालिका के सभी अधिकारियों, प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों तथा इतर सभी कर्मचारियों सहित, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, शिक्षाविदों, उनके परिवार, माता, धर्मपत्नी, तीनों पुत्र, इकलौती पुत्री, पारिवारिक संबंधी, सभी सगे संबंधियों, शुभेच्छको, मित्रों सहित मनपा शिक्षण विभाग के अधिकारी रामचंद्र आर पांडेय, चंद्रकेश सिंह, रामहित यादव, श्रीमती ममता राव, अशोक मिश्र, जगदीश गायकवाड, प्रीती पाटिल, मधुकर माली तथा प्रधानाध्यापक/शिक्षक अंतर्गत शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह, सहसचिव योगेंद्र सिंह, शिक्षक सेना के उपकार्याध्यक्ष उपेंद्रराय, आलोक सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडेय, राम अवतार यादव, योगेन्द्र शर्मा, अनिल द्विवेदी, प्रेमशंकर दुबे, नरेंद्र बहादुर सिंह, रामसहाय शर्मा, शिवबहादुर सिंह, धर्मनारायण मिश्र, राधेश्याम पांडेय, लीलावती सिंह, विनोद मिश्रा, प्रितपालकौर अरोरा, देवेंद्र सिंह, ओमप्रकाश मिश्रा, सुनील पांडेय, सुरेश मिश्र, ईश्वरदेव पाल, ब्रह्मदेव मिश्र, हवलदार सिंह, अरविंद पांडेय, सूबेदार विश्वकर्मा, सत्यदेव यादव, कमलाशंकर यादव, भरत पांडेय, डॉ नागेश पांडेय, महाबल वर्मा, रामखेलावन वर्मा, पंचदेव मौर्या, विजय सिंह, विजय बहादुर यादव, जयनाथ यादव, आद्याप्रसाद सिंह, विनोद द्विवेदी, प्रवीण द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, जयनारायण द्विवेदी, प्रभाकर शुक्ला, पवन शुक्ला, विनोद शुक्ला, अनिल सिंह, अजय पाल, जसपाल कौर बांगा, स्नेहा शिंदे, जसवंत कौर पड्डा, उमाशंकर यादव, आनंद सिंह, राजेश सिंह, शिवबहादुर यादव, कमलेश सिंह, निशा मौर्या, नवीन कारेमोरे, राजन राठौड़, दत्त पाड़ा विद्यालय परिवार सहित तमाम मुख्यशिक्षकों/शिक्षकों, सभी शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों, पदाधिकारियों, सभासदों तथा ग्राम्यांचल के प्रतापगढ़ जनपद के सांसद-संगमलाल गुप्ता, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह/मोती सिंह, पट्टी विधानसभा के विधायक रामसिंह पटेल, ब्लाक प्रमुख पट्टी राकेश सिंह/पप्पू सिंह, ब्लाक प्रमुख बेलखर नाथ- सुशील सिंह, ब्लाक प्रमुख देवसरा-कमलाकांत यादव, सभी सम्मानित अधिवक्ता, जिला पंचायत सदस्य- विजय यादव आदि ने गहरा दुख प्रकट किया है।
उनकी डेड बॉडी को मुंबई से हवाई उड़ान द्वारा प्रतापगढ़,पट्टी (मधई सराय) गांव में लाया जा रहा है। उनका अंत्येष्टि संस्कार उनकी पैतृक जन्मभूमि पर प्रयागराज या वाराणसी में शुभचिंतकों के दर्शन के पश्चात संपन्न किया जाएगा।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ