जौनपुर: सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला जौनपुर। शुक्रवार की देर शाम क्षेत्र के बूढ़ूपुर गांव में सड़क हादसे में एक अधेड़ साइकिल सवार की मौत हो गई। मामले में इलाकाई पुलिस देर रात मृतक के बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम क्षेत्र के बूढ़ूपुर गांव के पास स्थित विद्युत उपकेन्द्र के पास गिट्टी बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से नगहरा निवासी पचास वर्षीय साइकिल सवार सीताराम बिंद नामक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गया। इधर हादसे की जानकारी होते ही मौके पर परिजनों और ग्रामीणों का जमावड़ा सा लग गया।लोग आक्रोशित हो उठे। मौके पर पहुंचे इलाकाई थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह द्वारा शव को कब्जे में लेने से आक्रोशित लोगों ने मना कर दिया। स्थिति गंभीर देख तहसीलदार महेंद्र सिंह और क्षेत्राधिकारी चोब सिंह भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण द्वारा मुआवजे और गांव में चल रहे शराब के ठेके अवैध मादक पदार्थों की विक्री पर रोक लगाए जाने की मांग करते हुए शव को नहीं उठने दिया गया। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह के देर रात पहुंचने और हर सम्भव मदद कराने के आ·ाासन के बाद ग्रामीण शान्त हुए। मृतक की तहरीर पर देर रात पुलिस ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
