नया सवेरा नेटवर्क
चंदवक जौनपुर। क्षेत्र के थुंही गांव निवासी रामदयाल सिंह के सुपुत्र अंकित सिंह का असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है। एसएससी सीजीएल 2022 का घोषित परीक्षा परिणाम में उसे प्रथम प्रयास में ही सफलता मिली है। अंकित की प्राथमिक से लेकर इंटर तक की शिक्षा पार्वती विद्यालय कुसरना व स्नातक की शिक्षा श्री गणेश राय महाविद्यालय डोभी से प्राप्त की है। यह उसका पहला प्रयास था। उसने सफलता का श्रेय माता पिता के साथ ही बड़े पिता प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रहे जंग बहादुर सिंह के कुशल मार्गदशर््ान को दिया है।
0 टिप्पणियाँ