जौनपुर: अपात्रों को मिल रहा आवास, पात्र दर-दर भटकने को मजबूर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पात्रों द्वारा बीस हजार न दे पाने पर सूची से नाम काटने का आरोप
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के बेलवार (जमाल पट्टी) ग्रामसभा निवासी धर्मेंद्र पत्नी रेखा ,फूलचंद पत्नी रेशमी ने जनसुनवाई पोर्टल पर संदर्भ संख्या 40019422020907 प्रधानमंत्री आवास सूची में नाम दर्ज कराने हेतु शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें प्रार्थी के रिहायशी कच्चा मकान भारी वर्षा के कारण गिर गया था। प्रार्थी अपना जिविकापाजन करने के लिए मजदूरी करता है तथा कमाई का अन्य कोई जरिया ना होने के कारण दूसरा मकान बनवाने में असमर्थ है। जिस के संदर्भ में जिलाधिकारी एवं जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराया है तदुपरांत आवास लिस्ट में संख्या 6835 संख्या 6838 होने के बाद भी ग्राम प्रधान एवं सेक्रेटरी द्वारा कटवा दिया गया तथा कई अपात्र लोगों को आवास दिया गया है। रेखा पत्नी धर्मेंद्र ने बताया ग्राम प्रधान द्वारा हम से बीस हजार रु पये की मांग की गई थी जिसे मैं देने में असमर्थ था जिसके कारण हमारा प्रधानमंत्री आवास काट दिया गया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी स्मिता सेन ने बताया हमें जानकारी नहीं है लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।