गोवा पहुंचे पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • बिलावल-जयशंकर की बैठक को लेकर स्थिति साफ नहीं

गोवा। पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो गुरुवार को दोपहल गोवा एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया है। 

यह तकरीबन 12 वर्षों बाद पाकिस्तान के किसी विदेश मंत्री की भारत यात्रा है। अब इस यात्रा के दौरान भुट्टो की भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात होगी या नहीं इसको लेकर अभी तक स्थिति साफ नहीं है।

गुरुवार को ही जयशंकर की चीन और रूस के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात तय है लेकिन पाकिस्तानी विदेश मंत्री के साथ आधिकारिक मुलाकात की संभावना को लेकर दोनों तरफ से चुप्पी है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने एक संक्षिप्त बयान जरूर जारी किया है कि एससीओ विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान बिलावल भुट्टो की मुलाकात दूसरे मित्र राष्ट्रों के विदेश मंत्रियों के साथ होगी।

 दोनों तरफ के विदेश मंत्रालयों के अधिकारी इस बात को खारिज कर चुके हैं कि विदेश मंत्रियों की आधिकारिक बैठक को लेकर कोई प्रस्ताव किया गया है।

भारत की तरफ से भुट्टो के साथ मुलाकात को वरीयता नहीं दिए जाने के पीछे एक वजह कर्नाटक चुनाव भी बताया जा रहा है। कर्नाटक चुनाव प्रचार में पिछले कुछ दिनों में काफी ज्यादा धार्मिक रंग घुल चुका है। 

ऐसे में सरकार जयशंकर और बिलावल भुट्टो की मुलाकात और इससे जुड़ी तस्वीरों को जारी करके कांग्रेस को राजनीतिक हमला करने का मौका देने से परहेज करेगी।

इसके बावजूद गोवा के बेनोलिम के खुबसूरत समुद्र तट पर स्थित आलीशान ताज एक्सोटिका रिसोर्ट में आयोजित 04 मई को रात्रि भोज और 05 मई को बैठक के दौरान दोनों विदेश मंत्रियों के बीच औपचारिक और अनौपचारिक तौर पर बातचीत करने के कई मौके होंगे।

इसमें आगे वार्ता की गुंजाइश बनती है या नहीं, इसके लिए इंतजार करना होगा। भुट्टो के गोवा एससीओ बैठक में आने से यह भी तय हो गया है कि जुलाई, 2023 में जब एससीओ के प्रमुखों की बैठक नई दिल्ली में होगी तो उसमें पाकिस्तान के पीएम शाहबाज शरीफ भी हिस्सा लेंगे। उम्मीद है कि तब भी विदेश मंत्री भुट्टो पीएम शरीफ के साथ भारत के दौरे पर होंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच विदेश मंत्री स्तर की अंतिम वार्ता दिसंबर, 2015 में इस्लामाबाद में हुई थी। यह वार्ता भारत के तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पीएम नवाज शरीफ के विदेश व सुरक्षा मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के बीच हुई थी। 

इसके बाद 31 दिसंबर, 2015 को जैश ए मोहम्मद के आतंकियों की तरफ से पठानकोट हमला किए जाने के बाद आगे कोई वार्ता नहीं हुई। बाद में भारत ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर हमले किया था जिससे रिश्ते और ज्यादा खराब हो गए।

साल 2019 में भारत ने जम्मू व कश्मीर से धारा 370 खत्म करने का फैसला किया था। इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने भारत के साथ कूटनीतिक रिश्ते भी सीमित कर लिए हैं। लेकिन फरवरी, 2021 में दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीजफायर समझौता हुआ है। साथ ही यह सूचनाएं भी लगातार आ रही हैं दोनो देशों के बीच बैकचैनल वार्ता भी चल रही हैं।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*Admission Open - Session: 2023-24 - Nursery to IX & XI - Streams Available: Maths, Bio, Commerce & Humanities | Admission form Available At the School Office | D.B.S. Inter College (10+2) Affiliated | Kadipur, Ramdayalganj, Jaunpur  | Affiliation No.: 2131740 to CBSE New Dehli | Contact-9956972861, 9956973761*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ