महाराष्ट्र की शांति भंग करने वालों के खिलाफ हो कड़ी कार्रवाई: शैलेश पांडे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महाराष्ट्र ही नहीं अपितु पूरे देश में श्रद्धा का केंद्र माने जाने वाले, 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक नासिक स्थित त्रंबकेश्वर मंदिर में पिछले दिनों, एक विशेष वर्ग के कुछ संदिग्ध लोगों द्वारा जिस तरह से प्रवेश करने का प्रयास किया गया।
उसे देखते हुए एक तरफ जहां मंदिर प्रशासन ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने भी इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मामले की गहराई से जांच किए जाने की बात कही है।
बीजेपी प्रवक्ता शैलेश पांडे ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने तत्काल इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच के लिए विशेष टीम ( एसआईटी) की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि मामला बेहद गंभीर है और इसकी तह तक जांच होनी चाहिए। इसके पीछे जिन लोगों का हाथ है ,उन सभी के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। शैलेश पांडे ने कहा कि महाराष्ट्र का अमन-चैन बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।


,%20%20%E0%A4%93%E0%A4%B2%E0%A4%82%E0%A4%A6%E0%A4%97%E0%A4%82%E0%A4%9C%20%E0%A4%9C%E0%A5%8C%E0%A4%A8%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B0%20%20%20%E0%A4%B8%E0%A4%AE%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%95%20%E0%A4%95%E0%A4%B0%E0%A5%87%E0%A4%82%20Mo.%209151640745,%209236196989%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg)
