जौनपुर: कुल्हनामऊ गांव मे अभी भी पसरा है सन्नाटा | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: कुल्हनामऊ गांव मे अभी भी पसरा है सन्नाटा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पुलिस की प्रताड़ना से गांव वाले हैं परेशान

नेशनल हाईवे जाम करने पर दर्ज हुआ था मुकदमा

जौनपुर। बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के नोना बस्ती के अधिकांश लोग घर छोड़कर फरार हो गये है। पुलिस की प्रताड़ना से परेशान गांव में रहने वाले दर्जनों मकान खाली पड़े हैं वहां पर सिर्फ बूढ़ी महिलाएं, बच्चे व अन्य महिलाएं ही मौजूद हैं जिनके चेहरे पर पुलिस के तांडव का खौफ साफ देखने को मिल रहा है। इस हादसे का शिकार एक महिला की चीखपुकार और करूण क्रन्दन गांव के माहौल को डरावना बना रहा है। रोती बिलखती इस महिला का पुत्र सड़क हादसे में काल के गाल मे समा गया दूसरी तरफ चक्का जाम करने व पुलिस पार्टी पर ईट पत्थर बरसाने के मामले में उसके परिवार को आरोपी बना दिया गया है। पुलिस उन लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश देती रहती है। गांव में बचे लोगो ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम ने गांव में बीते दिनों पहुंचकर जमकर ताण्डव किया जिसके भय से गांव विरान हो गया है। बताते चले के 14 मई को दिन रविवार की भोर में गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पचहटिया गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के निवासी बाइक सवार शिवजीत और सुजीत कुमार की मौत हो गई थी। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने भाजपा नेता भोले सिंह की नेतृत्व में वाराणसी लखनऊ हाइवे को जाम करके धरना प्रदशर््ान किया था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर लाठियां भाजकर प्रदशर््ानकारियों को खदेड़ दिया। उसके बाद बीजेपी नेता समेत 60 लोगों के खिलाफ पुलिस ने चक्का जाम करने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलास पुलिस कर रही है। पुलिस ने इस मामले में 13 लोगो को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है शेष बचे आरोपियों की तलास पुलिस कर रही है। पुलिस के भय से करीब ढाई सौ आबादी वाले इस मजरे के लोग फरार है नाम मात्र के लोग ही गांव में बचे है वे लोग भी पुलिस के ताण्डव भय से भयभीत है। अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी तारा देवी का दर्द सुनने के बाद हर कोई रो देगा। उनकी पीड़ा है सड़क हादसे में उनका जवान बेटा काल के गाल में समा गया उसके बाद ग्रामीणों द्वारा लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर चक्का जाम व उपद्रव के चलते उन्हे तथा उनके परिवार वालों को भी पुलिस के कोप का भाजन बनना पड़ा है। वे योगी मोदी से न्याय पाने की गुहार मीडिया के माध्यम से लगायी है। इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि बीते 14 मई को पचहटिया तिराहे पर हुए सड़क हादसे को लेकर बक्शा थाना क्षेत्र के कुल्हनामऊ गांव के लोगो ने सड़क जाम किया था पुलिस जाम हटाने गयी तो ग्रामीणों ने पत्थर बाजी शुरू कर दी थी। इस मामले में कुल साठ लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जिसमें 13 लोगो की गिरफ्तारी हो चुकी है शेष की तलाश जारी है जिसके कारण गांव के लोग पुलिस से बचने के लिए घर छोड़कर भागे हुए हंै। 

*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन




*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ