प्रयागराज: जीआईसी में यूपी बोर्ड के मेधावियों का सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेज में मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने छात्रों को शिक्षित बनने के साथ ही कौशलवान एवं संस्कारवान भी बनने को कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धता विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराना है। ऐसी शिक्षा व्यवस्था जिसमें प्रत्येक छात्र प्रसन्नता का अनुभव करें। उसके अंदर सीखने की जिज्ञासा एवं प्रश्न पूछने की स्वाभाविक इच्छा शक्ति हो।
यूपी बोर्ड के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव डॉ. विभा मिश्रा ने कहा कि ऐसे आयोजन से अन्य छात्रों को प्रेरणा मिलती है। सचिव ने हाईस्कूल के शिवम भार्गव 95%, शिवांश त्रिपाठी 94.7%, देवतोष मिश्रा 94% और इंटर में सिद्धार्थ तिवारी 94%, प्रिंस कुमार प्रजापति 91.6 %, उत्कर्ष सिंह 91.6 %, अभिषेक कुमार सिंह 90.8 % को मेडल, स्मृति चिह्न एवं आक्सफोर्ड डिक्सनरी देकर सम्मानित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
स्वागत जीआईसी के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार सिंह व संचालन रविन्द्र कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर उप सचिव देवव्रत, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या नीलम मिश्रा व शशिबाला चौधरी आदि उपस्थित रहीं।