प्रयागराज: शंभूनाथ के 13 छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शंभूनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन के बीबीए-बीसीए में 13 छात्रों का कैंपस प्लेसमेंट हुआ है। इन छात्रों को आपरेशन असिस्टेंट पद पर चयनित किया गया है। बीबीए के अदिति पांडेय, सामरा कमर, श्याम सिंह, रिशू शर्मा, शोभित पांडेय, जयेश संतोष, दिवाकर, सूरज, वैभव, शिवम, अर्जुन व बीसीए से राजवीर सिहं, रितिका वर्मा और प्रियंका सिंह का चयन हुआ है।