जौनपुर: मेधावी छात्रों का हुआ सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय गौराबादशाहपुर में सोमवार को बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह तथा शिशु भारती और छात्र संसद के भैया बहनों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के अधिशासी अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया। भैया बहनों एवं आचार्य बंधुओं को सम्मानित करते हुए डॉ. अनुपम सिंह ने कहा कि आज सरस्वती शिशु मंदिर में आकर मेरे पूर्व शिशु मंदिर जीवन की शिक्षा याद आ गयी। सरस्वती शिशु मंदिर की शिक्षा भैया बहनों को नर से नारायण बनाने की शिक्षा है।
अधिशासी अधिकारी ने मेधावियों को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल गौराबादशाहपुर के अध्यक्ष लल्लन प्रताप सिंह ने भैया बहनों एवं आचार्य बंधुओं को हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्यालय के प्रबंधक उमेश सिंह, विद्यालय समिति के अध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह, अजीत सोनकर अन्य उपस्थित रहे। विद्यालय के छात्र संसद एवं शिशु भारती के पदाधिकारी भैया बहनों को मुख्य अतिथि ने शपथ दिलाया। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य कमलेश ने कराया।