नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। नगर के गोलावार्ड निवासी शुभम जायसवाल का केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सहायक कमांडेंट पद पर चयन होने से क्षेत्र में हर्ष की लहर देखी जा रही है। मालूम हो कि नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी रहे स्व. जगन्नाथ प्रसाद के पौत्र व घनश्याम जायसवाल के पुत्र शुभम जायसवाल ने प्राथमिक शिक्षा केराकत नगर के एक प्राइवेट स्कूल से शिक्षा हासिल करने के बाद उच्च शिक्षा श्री राजाराम पी जी कालेज से ग्रहण किया। गत दिवस शुभम जायसवाल का चयन सिविल पुलिस में सब इन्स्पेक्टर पद पर हो गया था लेकिन इसके बावजूद भी मंजिल से आगे बढ़कर मंजिल की तलाश में वे हमेशा दिन रात लगे रहे और इस समय वे सीतापुर में सब इंस्पेक्टर पद पर प्रशिक्षणरत हैं। इसी दौरान मंगलवार को इनका चयन केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में एडिशनल कमान्डेंट पद पर हो गया। शुभम जायसवाल ने अपने इस कामयाबी को अपने दादा स्व. जगन्नाथ प्रसाद, दादी कृष्णा देवी, माता नीलम जायसवाल व पिता घनश्याम जायसवाल का आशीर्वाद होना बताया। उन्होंने पूछने पर बताया कि जिस पद पर मेरा चयन हुआ है उसे लेकर मुझे प्रसन्नता है और मेरा यह प्रयास सदैव रहेगा कि जिस पद पर हमारी नियुक्ति हुई है उसे ईमानदारी, जिम्मेदारी, वफादारी के साथ कर्तव्यों का निर्वहन करूंगा।
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ