जौनपुर: आटोरिक्शा पलटने से एक की मौत | #NayaSaveraNetwork
![]() |
मृतक के शव के पास रोते बिलखते परिजन। |
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के सूरापुर बाजार के पास एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में सवारी लेकर जा रहा आटो रिक्शा अनियन्त्रित होकर पलट गया। जिसमें मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत होने के साथ ही अन्य सवार घायल हो उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाते हुए मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र का पलिया निवासी राजकरन विन्द 50 पुत्र मंगरू अपने अन्य सहयोगियों के साथ शनिवार को आटो रिक्शा में सवार होकर सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पड़ेला गांव स्थित अपनी बड़ी बेटी के यहाँ काम करने जा रहा था। आटो रिक्शा जैसे ही सूरापुर बाजार के पास पहुंचा था कि एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में अनियन्त्रित होकर खार्इं में पलट गया। जिसमें सवार पेशे से राजगीर राजकरन बिन्द की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसी गांव का सुबाष 45 पुत्र देवराज व ईशापुर निवासी दिलीप 40 तथा अन्य घायल हो उठे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। इधर सुबाष की स्थिति गम्भीर देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मौत की सूचना पाते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी सुदामा और बेटी रेनू का रो रोकर बुरा हाल है।
![]() |
Advt |