नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। 7 मई दिन रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेन्सी द्वारा आयोजित नीट की परीक्षा सम्पन्न होनी है। जिसके लिए जनपद में 9 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें 5560 परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर 11 बजे तक पहुँच जायें, जिससे उनका बायोमैट्रिक प्रमाणन समय से पूर्ण हो सके। परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ 2 पासपोर्ट साइज फोटो एवं एक आईडी, (आधार ओरिजनल) पानी की बोतल (पारदशर््ाी), लाना अनिवार्य है। अन्य किसी भी प्रकार का उपकरण जैसे - मोबाइल, वॉच, एटीएम, ब्लूटूथ, पर्स, बैग इत्यादि लेकर आना पूर्णत: वर्जित है। परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थियों को पेन उपलब्ध कराया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में दोपहर 1:30 बजे के बाद परीक्षा केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं दिया जायेगा। उपरोक्त सूचना जिला समन्यवक डॉ रूचि शर्मा ने देते हुए कहा कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा केन्द्रो पर पर्यवेक्षक, केन्द्र अधीक्षक, जिला प्रशासन की व्यवस्था की गयी है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ