मुंबई: सचिन तेंदुलकर बने स्माइल एंबेसडर | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

  • क्रिकेट आइकन जुड़े स्वच्छ मुख अभियान से  

मुंबई। मौखिक स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को क्रिकेट आइकन सचिन तेंदुलकर को राज्य के 'स्वच्छ मुख अभियान' के तहत 'स्माइल एंबेसडर' के रूप में नामित किया। पूर्व भारतीय क्रिकेटर अगले पांच वर्षों के लिए अभियान के ब्रांड एंबेसडर होंगे।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि सचिन तेंदुलकर के अभियान से जुड़ने और उनके अपील करने से युवकों सहित सभी स्तर के नागरिकों में जनजागृति पैदा होगी और यह अभियान अधिक प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखना महत्वपूर्ण है।

  • एमओयू पर किए गए हस्ताक्षर

मंगलवार को चिकित्सा शिक्षा और औषधि विभाग की तरफ से 'स्वच्छ मुख अभियान' के लिए सदिच्छा दूत सचिन तेंदुलकर के साथ सामंजस्य करार पर हस्ताक्षर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सा शिक्षा एवं औषधि मंत्री गिरीश महाजन, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, चिकित्सा शिक्षा एवं औषधि विभाग की सचिव अश्विनी जोशी, आयुक्त राजीव निवतकर, चिकित्सा निदेशक डॉ. दिलीप म्हैसेकर, उप निदेशक डॉ. अजय चंदनवाले आदि उपस्थित थे।


  • सचिन ने कभी नहीं किया तंबाकू का एड: फडणवीस

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख रोगों की व्यापकता बढ़ी है। स्कूलों में बच्चों के तंबाकू, गुटखा, खर्रा आदि के सेवन से कैंसर की बीमारी बढ़ी है। इसके लिए जनजागृति जरूरी है। मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आज तक कभी भी तंबाकू उत्पादों का विज्ञापन नहीं किया। स्वास्थ्य से समझौता नहीं करने वाले विश्व प्रसिद्ध व्यक्तियों ने सद्भावना दूत के रूप में सरकारी गतिविधियों में भाग लिया है। इससे आने वाली पीढ़ी नशे के दुष्परिणामों को पहचानकर और समझकर स्वच्छ मुख रखने के प्रति सावधानी बरतेंगी।

  • जिंदगी की बाजी आपके हाथ में: तेंदुलकर

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, लेकिन मायने ये रखता है कि कितने युवा स्वस्थ जीवन जीते हैं। फिट दिखना और स्वस्थ रहना जीवन में अलग-अलग चीजें हैं। स्वस्थ जीवन जीना हर किसी के हाथ में होता है। मैं इसके लिए जन जागरण करने जा रहा हूं। मुंह साफ रखें, स्वस्थ जीवन जिएं, जिंदगी की बाजी जीतना आपके हाथ में है। राज्य सरकार ने स्वच्छ मुख्य अभियान शुरू कर जन जागरूकता की पहली पारी शुरू कर दी है। इस पहल में अधिक से अधिक योगदान देने का प्रयास किया जाएगा।

  • अभियान को मिलेगा अच्छा प्रतिसाद: महाजन

मंत्री महाजन ने कहा स्वच्छ मुख अभियान' के लिए सचिन तेंदुलकर और चिकित्सा शिक्षा एवं औषधि विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर का आयोजन किया गया। सचिन तेंदुलकर ने इस अभियान के सद्भावना दूत के पद को स्वीकार कर लिया है और यह अभियान दूर-दूर तक फैलेगा और इसे अच्छा प्रतिसाद मिलेगा।


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*Admission Open: UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | Shankarganj, Maharupur, Jaunpur (UP) 222180 | CONTACT US:. 9415234208, 9648531617, 9839155647 | NayaSaveraNetwork*
Advt.


*ADMISSION OPEN | S S PUBLIC SCHOOL | A Co-Educational School, Affiliated to CBSE New Delhi for Senior Secondary Education (10+2) | Affiliation No.: 2132085 | You Give Us Raw We Will transform them as..! AN EXPERT | 7380691111, 9453567111 | SIDDIQPUR, JAUNPUR-222003 | Follow us on: https://www.facebook.com/sspublicjnp@sspinp |  https://instagram.com/sspublicschool_jnp | Website: www.sspublicschoolinp.com | #NayaSaveraNetwork*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें