नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली. भारत पे के MD और शार्क टैंक के शार्क अशनीर ग्रोवर पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है. अशनीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन ग्रोवर समेत उनके परिवार के 5 सदस्यों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. जानकारी के मुताबिक अशनीर ग्रोवर और उनके परिवार के ऊपर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है. उनके ऊपर EOW यानि इकोनॉमिक ऑफेंस विंग ने 81 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में FIR दर्ज की है. आईये समझते हैं क्या है पूरा मामला और कब से शुरू हुआ ये फ्रॉड का खेल…
ये है पूरा मामला
बता दें, भारत पे के MD अशनीर ग्रोवर पर पिछले साल कंपनी के फंड में हेराफेरी का आरोप लगा था. उनपर 81 करोड़ की हेराफेरी का आरोप है. EOW ने अशनीर ग्रोवर, उनकी पत्नी समेत 5 लोगों पर 8 अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है. इसमे बैंकिंग, बिजनेस और एजेंट्स से धोखाधड़ी का गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है.
बता दें, फिनटेक यूनिकॉर्न भारतपे और अशनीर ग्रोवर के बीच पिछले साल से ठनाठनी चल रही है. अशनीर ग्रोवर के ऊपर पिछले 6 महीने 5 मुकदमे दर्ज हुए हैं. उनपर करोड़ों रुपये की हेराफेरी, विश्वासघात और विटनेस को नष्ट करने के मामले में कई केस दर्ज हैं.
![]() |
Advt |
0 टिप्पणियाँ