जौनपुर: तम्बाकू से सालाना होती है 70 लाख मौतें:डॉ.जेपी दूबे | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सीएचसी पर संकल्प यात्रा व गोष्ठी का हुआ आयोजन
शाहगंज जौनपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर बुधवार को आरके इंस्टीट्यूट के संचालक डॉक्टर जेपी दूबे के नेतृत्व में संकल्प यात्रा व गोष्ठी का आयोजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया गया। जिसमें लोगों को धूम्रपान से दूर रहने की नसीहत देते हुए संकल्प दिया गया।वही डाक्टर एस एल गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा तंबाखू जानलेवा बीमारी है इससे जितना दूर रहोगे परिवार के साथ सुरक्षित रहोगे वही छात्र व छात्राओं को तंबाखू से होने वाले बीमारियों से अवगत कराया। गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए डाक्टर जेपी दूबे ने कहा की वि·ा में तम्बाकू खाने से प्रत्येक छह सेकंड में एक मौत होती है। सालाना संसार मे 70 लाख लोग मौत के मुंह में समा जाते हैं। उन्होंने तम्बाकू से होने वाली बीमारियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि पान बीड़ी सिगरेट खैनी गुटखा ये सब जानलेवा बीमारियां पैदा करती हैं। इससे ब्रोन स्ट्रोक, हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर, दमा, टीबी, मुख व गले का कैंसर जैसी भयानक बीमारियां होती हैं। बतौर मुख्य अतिथि पुरु ष अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर रफीक फारु की ने उपस्थितजनों को जागरूकता एवं तम्बाकू निषेध की शपथ दिलाई व संदेश बोर्ड पर लोगों ने अपना संदेश भी दिया । कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य दीपशिखा ने किया। अंत में कार्यक्रम संयोजक डाक्टर जेपी दूबे ने समस्त आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्र व छात्राओं ने नुक्कड़ सभा कर लोगों को तंबाखू जानलेवा है। कहकर जागरूक किया। इस मौके पर सूर्य भान, डाक्टर वसीम अहमद, डाक्टर विपिन कुमार, डाक्टर सत्य प्रकाश, गीता राव, सबा डाक्टर एस एल गुप्ता, डाक्टर नीतू शुक्ला, डाक्टर विकास दूबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |