नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री अभी सरथ बाबू के निधन के शोक से उबरी भी नहीं थी कि एक और बुरी खबर आ गई। मशहूर अभिनेता रे स्टीवेन्सन का 58 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म ‘RRR’ और फिल्म ‘थॉर’ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
आयरिश मूल के रे स्टीवेन्सन दो दिन बाद 25 मई को अपना बर्थडे मनाने वाले थे। मार्वल की कई फिल्मों में नजर आ चुके रे स्टीवेन्सन की मौत की खबर से पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। बता दें कि साल 1990 में टीवी शो से अपने करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर रे स्टीवेन्सन ने साल 2000 में हॉलीवुड फिल्मों में एक्शन भूमिकाएं निभाई थी।
मार्वल की ‘थोर’ फ्रैंचाइजी में उनका सबसे लोकप्रिय नाम वोल्स्टैग था। साल 2004 की फिल्म ‘किंग आर्थर’ में एक्टर ने पहली प्रमुख भूमिका एंटोनी फुक्वा की निभाई। फिल्म ‘RRR’ में रे स्टीवेन्सन ने दिल्ली के एक क्रूर ब्रिटिश राज के गवर्नर की भूमिका निभाई थी।
Advt |
0 टिप्पणियाँ