2 हजार के नोट बदलने का सिलसिला हुआ शुरू, बैंकों में लग सकती है भीड़ | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

नई दिल्‍ली. रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने 2000 रुपये के नोट को चलन से बाहर करने का जबसे ऐलान किया है, ग्राहकों का इंतजार बढ़ गया है. आरबीआई ने बताया था कि 23 मई से 2 हजार रुपये के नोट को बैंकों में जमा कराया जा सकता है या फिर अन्‍य करेंसी से बदला जा सकता है. 

आज मंगलवार से बैंकों में 2 हजार के नोट बदलने का सिलसिला शुरू हो रहा है और अनुमान है कि आज पहले दिन ही भारी भीड़ उमड़ सकती है.

दरअसल, आरबीआई ने कहा है कि 2 हजार के नोट को 30 सितंबर के बाद चलन से बाहर कर दिया जाएगा. जिन ग्राहकों के पास 2000 रुपये के नोट हैं, उन्‍हें यह नोट बैंक में जमा करने या बदलवाने के लिए समय दिया जा रहा है. 

हालांकि, इस घोषणा के बाद न तो दुकानदार न ही ग्राहक किसी से 2000 का नोट लेना पसंद करते हैं, क्‍योंकि उन्‍हें इसे बदलवाने या जमा कराने बैंक जाना पड़ेगा. आज से सरकारी और निजी बैंकों में नोट बदलने की शुरुआत हो रही है और पहले ही दिन ग्राहकों की लंबी लाइन लगने की संभावना दिख रही है.

  • पेट्रोल पंप पर कैश की कमी

RBI की घोषणा के बाद कई ग्राहकों ने 2000 के नोट पेट्रोल पंपों पर खपाने शुरू कर दिए हैं. इसकी वजह से ऑल इंडिया पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने आरबीआई से गुहार लगाई है कि कस्टमर्स को 2000 के नोट के बदले खुदरा पैसे रिटर्न करने की वजह से कैश की कमी आ गई है. लोगों ने 2000 रुपये के नोट खपाने के लिए डिजिटल पेमेंट करना भी काफी कम कर दिया है. लोग तेल डलवाकर 2 हजार का नोट थमा रहे जिससे कई पेट्रोल पंप पर खुदरा कैश की काफी कमी हो गई है.

एसोसिएशन का कहना है कि आरबीआई की घोषणा से पहले जहां पेट्रोल पंप पर 2000 के नोट से भुगतान की हिस्‍सेदारी 10 फीसदी थी, वहीं घोषणा के बाद यह हिस्‍सेदारी बढ़कर 90 फीसदी पहुंच जाती है. इतना ही नहीं पहले जहां डिजिटल पेमेंट की हिस्‍सेदारी 40 फीसदी रहती थी, वहीं अब यह घटकर 10 फीसदी पर आ गई है. ज्‍यादातर ग्राहक 100 या 200 रुपये का तेल खरीदकर 2000 रुपये का नोट थमा देते हैं.

  • बैंक पहुंचकर क्‍या करें ग्राहक

ग्राहक बैंक में जाकर 2000 का नोट बदल सकते हैं. इसके लिए न तो किसी आईडी की जरूरत होगी और न ही कोई फॉर्म भरना होगा. ग्राहक बस बैंक में जाएं और काउंटर पर 2000 रुपये का नोट जमाकर उनसे 500 या अन्‍य करेंसी का नोट ले सकते हैं. 

आरबीआई ने साफ कहा है कि नोट बदलने के लिए किसी खाते की भी जरूरत नहीं है. ग्राहक किसी भी बैंक में जाकर अपनी करेंसी बदल सकते हैं. नोट बदलने के लिए किसी भी तरह का कोई चार्ज भी नहीं लिया जा रहा है. ग्राहक एक बार में सिर्फ 20 हजार तक ही बदल सकते हैं.


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2023-24 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष |  #NayaSaberaNetwork*
Advt.


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ