जानें कैसे पहचाने की पपीता मीठा है या नहीं, अपनाएं 4 आसान तरीके | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

पपीते का सेवन सेहत खासकर पेट के लिए बेहद फायदेमंद होता है, इसलिए बहुत से लोग डेली डाइट में पपीते को जरूर शामिल करते हैं. हालांकि, कई बार पपीता खरीद कर घर लाते हैं तो ये कभी कच्चा और फीका निकल जाता है. कभी ज्यादा गला हुआ होता है. ऐसे में आप कुछ टिप्स ट्राई करके परफेक्ट तरीके से पका और मीठा पपीता खरीद सकते हैं.

महक से करें पहचान: 

पपीता खरीदते समय इसको सूंघकर भी देखा जा सकता है. इसकी महक आपको पपीते के कच्चे और पक्के होने का अंदाज आसानी के साथ करवा सकती है. पका होने पर इसमें से पपीते की महक आती है. अगर पपीता कच्चा होगा तो इसमें से महक नहीं आती है. 

दबाकर देखें पपीता:

पपाया खरीदते समय पपीते को हल्का सा दबाकर जरूर देखें. अगर ये आसानी से दबे नहीं तो समझ लें कि पपीता अंदर से कच्चा है. तो वहीं अगर ये ज्यादा दबने लगे तो पपीता अंदर से गला हुआ हो सकता है. 

हरा पपीता न खरीदें:

हरे छिलके वाला पपीता भी आपको कभी नहीं खरीदना चाहिए. साथ ही जब भी आप पपीता खरीदें तो इस बात का भी ख्याल रखें कि पपीते का छिलका ज्यादा मोटा न हो. क्योंकि ऐसा पपीता मीठा नहीं निकलता है.

दागदार पपीता न खरीदें: 

कई बार पपीता अच्छे से पका हुआ होता है और इसमें से महक भी आ रही होती है. लेकिन इस पर सफ़ेद दाग दाग भी नजर आते हैं. ऐसे में दागदार पपीता भी खरीदने से आपको बचना चाहिए. इस तरह के पपीते में फंगस लगी हो सकती है. जो आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकती है. 

हल्के वजन का पपीता खरीदें

पपीता खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि पपीता ज्यादा भारी न हो. क्योंकि भारी पपीता अच्छा नहीं निकलता है. साथ ही इसके ज्यादा वजन के चलते आपको पैसे भी ज्यादा देने पड़ते हैं. ऐसे में जब भी पपीता खरीदें तो हल्के वजन का ही खरीदें.



*Mount Literaa Zee School | Great School. Great Future Jaunpur | Learning Today for A Better Tomorrow | Admissions Open 2023-24 NURSERY to GRADE XII | 7311171181, 82, 83, 87 | mlzs.jaunpur@mountlitera.com | www.mlzsjaunpur.com | Facebook : Mount Litera Zee School Jaunpur | Instagram : mountlierazeeschool_jaunpur | Jaunpur-Prayagraj Highway, Fatehganj, Jaunpur - 222132 | NayaSaveraNetwork*
Advt


*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ