नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद रेलवे स्टेशन के पूर्वी 38 ए क्रासिंग पर बहुप्रतीक्षित ओवर ब्रिाज का शिलान्यास 20 मई को होगा। सांसद मछलीशहर बीपी सरोज इसका शिलान्यास करेंगे। ज्ञात हो उक्त रेलवे क्रासिंग इस समय जनपद की सबसे ज्यादा आवागमन वाली क्रासिंग में एक है। उक्त क्रासिंग से लखनऊ, फैजाबाद,वाराणसी व प्रयागराज के लिए ट्रेन व मालगाड़यिों का आना जाना लगा रहता है। 24 घण्टों में सैकड़ों के आस पास गाडि़यां निकलती हैं। इस क्रासिंग का अक्सर बन्द रहना लोगों को पूर्व विदित रहता है। आधे आधे घण्टे तक क्रासिंग बन्द रहती है। लोग काफी परेशान रहते है। बन्द क्रासिंग के कारण मरीजों की मौत तक हो चुकी है। लोगों की वर्षो की पुरानी मांग पर सांसद बीपी सरोज ने काफी प्रयास के बाद रेल मंत्री से मिलकर ओवर ब्रिाज,अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशन पर यात्रियों के सुविधा का कार्य व यार्ड री मॉडलिंग के काम के लिए 122 करोड़ रु पये का धन स्वीकृत कराया। सांसद श्री सरोज ने बताया कि 20 जनवरी को दिन में साढ़े 12 बजे डीआरएम उत्तर रेलवे व कई बड़े अधिकारियों के मौजूदगी में शिलान्यास किया जाएगा। बहुत तीव्र गति से ओवरब्रिाज का काम पूरा कराया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ