डालिम्स स्कूल में कक्षा 11 मानविकी वर्ग में प्रवेश लें विद्यार्थी, 3 माह के फीस में मिलेगी छूट | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर। डालिम्स सनबीम स्कूल ने विद्यार्थियों के हित में एक और निर्णय लिया है। डालिम्स स्कूल प्रबंधन ने कक्षा 11 मानविकी वर्ग में प्रवेश लेने पर विद्यार्थियों को 3 महीने की फीस माफ करने का निर्णय लिया है। प्रबंधन ने अभिभावकों और विद्यार्थियों से अपील की है कि समय रहते विद्यार्थी अपना प्रवेश डालिम्स सनबीम स्कूल में कराएं ताकि इस स्पेशल डिस्काउंट का लाभ उठा सकें। प्रबंधन द्वारा बताया गया कि डालिम्स सनबीम स्कूल हमेशा से विद्यार्थियों के हित के लिए इस तरह के ऑफर लाता रहता है, ताकि अभिभावकों को डालिम्स सनबीम स्कूल में प्रवेश लेने में और आसानी हो। डालिम्स सनबीम स्कूल में Kg's से लेकर 11th तक एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। प्रबंधन ने सभी अभिभावकों से उनके बच्चों का एडमिशन डालिम्स सनबीम स्कूल में करने की अपील की है।


डालिम्स स्कूल में कक्षा 11 मानविकी वर्ग में प्रवेश लें विद्यार्थी, 3 माह के फीस में मिलेगी छूट  | #NayaSaveraNetwork



नया सबेरा का चैनल JOIN करें