जौनपुर: मतदान स्थल पर कमियों को अविलंब दूर कराया जाए:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चुनाव को लेकर जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेटों की हुई बैठक
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मतदान स्थलों के ए.एम.एफ के सम्बंध में जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई। जिसमें जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन मतदान स्थलों में कमियां पाई गई है उन्हें अविलंब दूर करवा ले। उन्होंने कहा कि सभी मतदान स्थलों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था, रैंप की समुचित व्यवस्था रहे। आवश्यकता पड़ने पर मोबाइल शौचालय एवं छाया के लिए टेंट की व्यवस्था कराएं। हैंडपंप खराब हो तो जल्द से जल्द ठीक करा लें। उन्होंने सभी मजिस्ट्रेटो को उनके दायित्वों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सभी का महत्वपूर्ण कार्य है, अपने-अपने मतदान स्थलों पर सभी प्रकार की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे ले। लोगों से बातचीत कर संवेदनशीलता का आकलन कर ले। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम क्षअयबर चौहान, अपर जिलाधिकारी भू-राजस्व गणेश प्रसाद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश सिंह सहित समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
![]() |
| विज्ञापन |


%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)