जौनपुर: शबरी के बेर खाकर भगवान राम ने दिया समरसता का संदेश: मदन मोहन मिश्र | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। भगवान राम ने आदिवासी शबरी माता के बेर खाकर पूरी दुनिया को भेदभाव और जातिवाद के खिलाफ समरसता का संदेश दिया। भगवान राम के आदर्शों पर चलकर, हम एक स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं। 

बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित भटेहरा गांव में, पंडित कमला प्रसाद तिवारी (बड़े बाबू) के यहां शिव मंदिर पर आयोजित पांच दिवसीय श्री रामकथा के तीसरे दिन व्यासपीठ से बोलते हुए प्रख्यात कथावाचक पंडित मदन मोहन मिश्र ने उपरोक्त बातें कही। इस अवसर पर भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुंदर संचालन डॉ विजय शंकर तिवारी ने किया। 

उपस्थित प्रमुख लोगों में  पूर्व प्रधान राम जियावन तिवारी, प्रधानाचार्य राम कीरत दुबे,प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी, प्रवक्ता माया शंकर तिवारी, राकेश कुमार तिवारी, राजेश कुमार मिश्र, शशि भूषण मिश्र, डॉ श्रीपाल पांडे, रामानंद पांडे, संजय तिवारी, रमाकांत तिवारी, संजय कुमार मिश्र, हरिओम बरनवाल, उमेश चंद्र मिश्र ,पारस अग्रहरि, पत्रकार संतोष तिवारी आदि का समावेश रहा।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन


*वैभव एडवरटाइजिंग हब |  पता— कालीकुत्ती रोड (मैहर देवी मार्ग),  ओलंदगंज जौनपुर |  सम्पर्क करें Mo. 9151640745, 9236196989 | #NayaSaveraNetwork*
Advt



*गहना कोठी परिवार की तरफ से अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं।*
Advt


नया सबेरा का चैनल JOIN करें