वाराणसी: एनडीआरएफ टीम ने बच्चों को दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण | #NayaSaveraNetwork
वाराणसी। एनडीआरएफ टीम ने शुक्रवार को उप कमांडेंट अभिषेक कुमार राय की अगुवाई में सनबीम स्कूल सारनाथ के बच्चों को स्कूल सुरक्षा एवं आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया। भूकम्प, बांढ़ में बचाव के तरीके, फायर सेफ्टी, आकाशीय बिजली से बचाव, सीपीआर, गले में फंसी बाहरी वस्तु के निकालने के तरीके, शारीरिक चोटों का अस्पताल पूर्व उपचार, तात्कालिक स्ट्रेचर बनाना, लिफ्टिंग और मूविंग के तरीके, इम्प्रोवाइज्ड फ्लोटिंग डिवाइस (राफ्ट) बनाना, स्कूल सुरक्षा ड्रिल, दामिनी ऐप, सचेत ऐप इंस्टॉलेशन और उपयोग आदि विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।
उप कमांडेंट अभिषेक कुमार राय ने वर्तमान समय में बढ़ रही भीषण गर्मी और लू से बचाव के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी और साथ ही पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए स्कूल के बच्चों और स्टाफ को जल संरक्षण और पौधरोपण के लिए भी प्रेरित किया। प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।