प्रयागराज: डॉ. आंबेडकर से प्रेरणा लेनी चाहिए : डीआरएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में सोमवार को डॉ. आंबेडकर जयंती समारोह मनाया गया। डीआरएम हिमांशु बडोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। मंडल रेल प्रबंधक हिमांशु बडोनी ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की।
दिनेश कुमार अपर मंडल रेल प्रबंधक, नवीन प्रकाश अपर मंडल रेल प्रबंधक, संजय सिंह, अजय कुमार राय, मनीष कुमार खरे सहित अन्य अधिकारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित की। डीआरएम ने डॉ. आंबेडकर के संघर्षमय जीवन तथा उपलब्धियों को याद किया। कहा कि सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। राहुल त्रिपाठी एवं एमके खरे ने भी अपने विचार व्यक्त रखे। दिनेश कुमार, रमाशंकर, त्रिदेव आदि मौजूद रहे।