जौनपुर: अधिवक्ता हाईकोर्ट में दायर करेंगे जनहित याचिका | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एसडीएम की कार्य प्रणाली को लेकर चल रहा गतिरोध
केराकत जौनपुर। तहसील बार एसोसिएशन की एक बैठक अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिवक्ताओं ने कहा कि उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा द्वारा पुलिस संरक्षण में न्यायिक कार्य करने की जो नोटिस चस्पा किया है। अधिवक्ता पिछले 15 दिनों से न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं लेकिन अधिकारियों ने न तो समस्या का समाधान किया और न ही गतिरोध समाप्त करने का कोई प्रयास ही किया। ऐसी स्थिति में अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विधिक कार्यवाही करने हेतु उच्च न्यायालय में एक जनिहत याचिका दाखिल करने के लिए अधिवक्ता संघ बाध्य होंगे। यदि उपजिलाधिकारी व अधिकारी पुलिस संरक्षण में कोई मुकदमें की सुनवाई करते हैं तो कोई भी अधिवक्ता न तो न्यायालय में और न ही अधिकारीयों के चेम्बर में ही जायेंगे। यदि कोई अधिवक्ता निर्णय की अवहेलना करते हुए चेम्बर अथवा न्यायालय में पाया जायेगा तो उस अधिवक्ता की सदस्यता समाप्त की जायेगी। बैठक में अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, उदयराज कन्नौजिया, अनुपमा शुक्ला, अखिलेश पांडेय, रविनाथ मिश्र,नम: नाथ शर्मा, मांधाता सिंह, दिनेश पांडेय, सुरेश कुमार, जगदम्बा प्रसाद, महेंद्र शंकर पांडेय, विनोद यादव, अम्बरीष, जितेंद्र यादव, राजमणि यादव,अनिल सोनकर, हिरेंद्र यादव, संजय कुमार गौतम,अवधेश यादव, दिनेश प्रजापति, शारदा प्रसाद यादव, रिंकू मिश्र, रामचंद्र, सुनील पांडेय, सतीश कुमार, महेंद्र कुमार, अशोक कुमार यादव, प्रमोद कुमार सिंह सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |