बालों में इन तरीकों से लगाएं प्याज, सभी समस्याएं होंगी दूर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्याज का इस्तेमाल ज्यादातर लोग खाना बनाने में करते हैं. हम सभी प्याज का इस्तेमाल दाल-सब्जी में तड़का लगाकर करते है.प्याज न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है. बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. इसके सेवन से कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्याज बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद माना जाता है.
जी हां प्याज के प्रयोग से आप बालों से जुड़ी तमाम समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं. जो बालों के लिए बहुत लाभकारी माने जाते हैं. बता दें प्याज में एंटी-बैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं. जो डैंड्रफ को दूर करने में मदद करते हैं. प्याज में मौजूद सल्फर बालों को मोटा और घना बनाने का काम करता है. ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि बालों में प्याज लगाने के क्या फायदे होते हैं?
- बालों में इन तरीकों से लगाएं प्याज-
प्याज का रस-
बालों में प्याज का रस लगा सकते हैं. इसको आप घर पर ही प्याज का रस बना सकते हैं. इसके लिए आप 2 प्याज को छील लें. अब इसे कद्दूकस कर लें और इसका रस निकाल लें. अब आप अपने स्कैल्प और बालो में प्याज का रस सीधे तौर पर लगाएं. अब बालों में हल्के हाथों से मालिश करें और फिर शावर कैप से ढंक लें. लगभग एक घंटे बाद बालों को किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें.बता दें बालों में प्याज का रस लगाने से हेयर फॉल रुकेगा और बाल तेजी से लंबे होंगे.
प्याज का हेयर मास्क-
आप बालों में प्याज और एलोवेरा का हेयर मास्क लगा सकते हैं. इसके लिए एक प्याज को काटकर कद्दूकस कर लें. अब इसे छन्नी यू सूती कपड़े से छानकर प्याज का रस अलग कर लें. प्याज के रस में 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं. आप चाहें इसमें 3 बूंदे टी ट्री ऑयल डाल सकते हैं. इससे प्याज की गंध दूर होगी. बालों को काफी फायदा मिलेगा. इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद अपने स्कैल्प और बालों पर लगाएं.
![]() |
विज्ञापन |