जौनपुर: प्रेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सिरकोनी जौनपुर। नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण की मतगणना को लेकर रविवार को चुनाव आयोग के प्रेक्षक ने नगर पंचायत कजगांव तथा जफराबाद का निरीक्षण किया। चुनाव प्रेक्षक पहले जफराबाद कस्बा के केपी पांडेय इंटर कालेज तथा उसके बाद प्राथमिक विद्यालय पर बनाये गए बूथ का निरीक्षण किये। उन्होंने ने प्राथमिक विद्यालय पर कस्बे के सम्भ्रांत लोगों से चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि वे बिना किसी डर या प्रलोभन के मतदान में हिस्सा लें। किसी भी तरह की गड़बड़ी या कोई दिक्कत मतदान में हो तो उसकी सूचना मुझे या पुलिस को निडर होकर दें। इसके बाद प्रेक्षक नगर पंचायत कजगांव के श्री रामनिरंजन इंटर कालेज बूथ पर गए। वहां पर उन्होंने मतदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिया। उनके साथ थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी, चौकी प्रभारी आशीष पांडेय आदि मय फोर्स मौजूद रहे।
![]() |
| Ad |

%20%E0%A4%95%E0%A5%87%20%E0%A4%86%E0%A4%A6%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B6%E0%A5%8B%E0%A4%82%20%E0%A4%AA%E0%A4%B0%20%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BE%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%A4%20%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A4%BE%E0%A4%B2%E0%A4%AF%20-%20PAARTH%20GLOBAL%20ACADEMY%20%201248-%20Sahakari%20Colony%20(Purvi)%20Umarpur%20Ruhatta,%20Jaunpur-222002%20(U.P.)%20%20English%20Medium%20School%20C.B.S.E.%20Pattern%20%20Admission%20Open%20For-2023-2.jpg)
