नया सवेरा नेटवर्क
मुफ्तीगंज जौनपुर। निकाय चुनाव को देखते हुए अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी केराकत गौरव शर्मा व चौकी प्रभारी चंदन राय के दिशा निर्देश पर प्रत्येक दिन कहीं न कहीं वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में रविवार शाम को स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के मूर्तजाबाद मोड़ पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग चार पहिया वाहनों की डिक्की चेक करने के साथ- साथ दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी और तेज रफ्तार चलने वालों तथा हेलमेट न लगाने के कारण तीन व दो पहिया वाहनों का चालान किया। इस मौके पर उप निरीक्षक प्रेम चंद्र श्रीवास्तव, चौकी के हेड कांस्टेबल फूल कुमार द्विवेदी, सुनील पाल आदि मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ