जौनपुर: आग से यूकेलिप्टस के जले डेढ़ सौ पेड़ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। गढ़ा गोपालापुर गांव में बुधवार को अज्ञात कारणों से यूके लिप्टस की बाग में आग लग जाने से लगभग डेढ़ सौ पौधे झुलस गए। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने हैंडपंपों और सबमर्सिबल के सहारे आग पर काबू पा लिए। गनीमत रही की आग का रुख रिहायशी बस्ती की तरफ नहीं रहा। अन्यथा बड़ा अग्निकांड हो सकता था। गांव निवासी काशी नाथ तिवारी अपने आवास के बगल लगभग डेढ़ एकड़ भूभाग में पांच हजार यूकेलिप्टस का पौधा लगाए हैं। जो बढ़कर लगभग पंद्रह फिट ऊंचे हो गए हैं। बुधवार की दोपहर बाग के मध्य से अचानक आग की लपटे उठने लगी। पश्चिम की तेज हवाओं के बीच नीचे गिरे खर पतवार और पत्तियां जलने लगी। लगभग डेढ़ सौ वृक्ष अधिक झुलस जाने के कारण सूखने की कगार पर है।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent