नया सवेरा नेटवर्क
रामपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरौली गांव में जमीन कब्जा करने के उद्देश्य से दबंगों ने बांस की कोठ में आग लगा दिया जिससे कि बांस की कोठ धू-धू कर जल गई। बीच-बचाव करने आए महिला व बच्चों को भी मनबढ़ो ने बुरी तरह से पीटा। सिरौली गांव निवासी रामजीत यादव ने चौकी जमालापुर में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि पड़ोस के ही कुछ लोगों से उनकी पुरानी रंजिश है। गुरु वार की शाम उनके घर के बगल में ही बांस का कोठ है उसी जमीन को पड़ोसी हड़पना चाहते है जिसको लेकर कई बार मारपीट भी हो चुकी हैं। जमीन पर कब्जा करने की नियत से पड़ोस के ही लोगों ने उस पर आग लगा दिया जब महिलाएं आग बुझाने लगी तो सिकंदर यादव ,बाबुल नाथ यादव, राजू और संजय यादव ने महिलाओं को बुरी तरह से मारा पीटा जिससे महिलाएं घायल हो गईं। इस संबंध में चौकी प्रभारी जमालापुर कश्यप कुमार सिंह ने बताया है कि प्रार्थना पत्र मिला है जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
 |
Advt
|
 |
विज्ञापन |
 |
Advt
|
0 टिप्पणियाँ