प्रयागराज: लोकगीत व नृत्य से मोटे अनाज के प्रति किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 के तत्वाधान में श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल में 6 यूपी गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स ने लोक-गीत एवं लोक-नृत्य प्रस्तुत कर श्रीअन्न अथवा मोटे अनाज के प्रति जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कैडेट्स में श्रेया, पूर्णता, जैस्मिन, सेजल, दृष्टि, अक्षरा, खुशी, वैष्णवी, रिया आदि शामिल रहीं। प्रधानाचार्या रविंदर बिरदी ने मोटे अनाज जैसे-ज्वार, बाजरा, रागी, चना, मटर, जौ, कोदवा आदि को आहार शृंखला में सम्मिलित करने पर बल दिया।