आरएसएस ने लेखक तारिक फतेह के निधन पर शोक व्यक्त किया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने पाकिस्तान में जन्मे कनाडाई लेखक तारिक फतेह के निधन पर सोमवार को शोक व्यक्त किया और कहा कि मीडिया के साथ-साथ साहित्य जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
आरएसएस के सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबाले ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक शोक संदेश में कहा कि फतेह एक प्रसिद्ध विचारक, लेखक और टिप्पणीकार थे। उन्होंने अपने शोक संदेश में कहा, ‘‘मीडिया और साहित्य जगत में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।
वह जीवन भर अपने सिद्धांतों और विश्वासों के प्रति प्रतिबद्ध रहे और उनके साहस और दृढ़ विश्वास के लिए उनका सम्मान किया गया। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के साथ हैं।