वाराणसी: काशी आगमन पर सपा जिला अध्यक्ष का स्वागत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। सपा के दूसरी बार जिलाध्यक्ष बने सुजीत यादव लक्कड़ गुरुवार को काशी पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। 1992 में पार्टी गठन के बाद सुजीत इकलौते हैं जिन्हें लगातार दो बार जिलाध्यक्ष बने। वहीं इससे पहले राजनाथ यादव और अखिलेश मिश्रा दो-दो बार जिलाध्यक्ष बने लेकिन वे लगातार नहीं रहे। सुजीत यादव लक्कड़ लखनऊ से सड़क मार्ग दोपहर में बाबतपुर चौराहा पहुंचे।
यहां ढोल-नगाड़ों के साथ सैकड़ों नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। यहां से जुलूस के रूप में उनका काफिला फूलपुर, काजीसराय, हरहुआ, वाजिदपुर से रिंगरोड,परमपुर, कोरौता बाजार होते लोहता स्थित उनके आवास पर पहुंच कर समाप्त हुआ।
पूरे रास्ते पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष का माला पहनाकर कर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में डॉ. ओपी सिंह, आनंद मौर्या, प्रदीप मौर्य, संतोष यादव बबलू, ललित यादव, रमेश वर्मा, ऊदल पटेल, शम्भू यादव, अखिलेश यादव, रेखा पाल, उमा यादव, सुभाष राजभर, कमलेश पटेल, रामधारी यादव आदि प्रमुख रहे।