नया सवेरा नेटवर्क
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुठली बस्ती गाँव निवासी चंद्रशेखर यादव पुत्र रामखेलावन यादव ने थाने पर अपने विपक्षियों के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश को लेकर हमारे विपक्षी राकेश यादव पुत्र मुसई, बृजेश यादव पुत्र मुसई, गुल्लू यादव पुत्र जोखइ यादव,बालकृष्ण उर्फ माधव पुत्र जोखइ, विवेक उर्फ शोले पुत्र बृजेश पता उपरोक्त शोभा देवी पत्नी लहुरी यादव, विद्या यादव पत्नी बालकृष्ण उर्फ माधव कुठली गांव के चौराहे के बगल हमें रोककर व हमारे लड़के विजय यादव को गाली गलौज देते हुए मारा पीटा व जान से मारने की धमकी भी दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मारपीट होने से एक दिन पहले पीडि़त ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था कि हमारे विपक्षी पुरानी रंजिश को लेकर कभी भी कोई वारदात कर सकते है। उसके दूसरे दिन ही मारपीट की घटना हो गयी। अगर पुलिस सतर्कता बरती होती तो ऐसी घटना न होती। इस मामले में पुलिस ने सात लोगो के खिलाफ धारा 147,323,504,506 के विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर दो लोगो का चालान कर दिया बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ