प्रयागराज: ग्रुप कमांडर एनसीसी ने किया वार्षिक निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर केपी कृष्ण कुमार ने यूपी मेडिकल कंपनी एनसीसी का वार्षिक निरीक्षण शनिवार को किया। ग्रुप कमांडर का कंपनी के कार्यकारी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल एलबी सिंह एवं जेसीओ नायब सूबेदार जेके मिश्र ने स्वागत करते हुए पुष्प गुच्छ दिया।
इस दौरान एनसीसी कैडेटों ने सलामी दी। ग्रुप कमांडर ने मुख्य कार्यालय, स्टोर, सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। जानकारी देते हुए अजय सिंह ने बताया कि निरीक्षण के बाद रक्तदान शिविर, साफ-सफाई और सोशल वर्क में योगदान की सराहना की।